Hindi newsतकनीकीराजस्थानराज्यविविध

रेल हादसा: राजस्थान में सुपरफास्ट ट्रेन हुई बेपटरी, तेज धमाके से मचा हड़कंप…

राजस्थान: अजमेर के मदार स्टेशन के पास रेल हादसे की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं अचानक तेज धमाके के आवाज से सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार हादसा देर रात अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ।

Rajasthan: Superfast train derailed in Rajasthan, there was a stir due to a loud explosion.
Rajasthan: Superfast train derailed in Rajasthan, there was a stir due to a loud explosion.

बता दें की, गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। हालांकि दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है और इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के पीछे वाले कोचों को अजमेर लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button