Breaking Newsअपराधछत्तीसगढ़

Raipur Breaking: IPS अंकिता शर्मा विशेष अदालत में हुई पेश, देखिये क्या है पूरा मामला…

कील की ओर से पूछे गए सवालों पर अंकिता शर्मा ने ज्यादातर जवाब में कहा कि- मुझे पता नहीं, याद नहीं। आज मैं नहीं बता सकती

रायपुर: रायपुर में साल 2020 में ड्रग तस्करी केस में IPS अंकिता शर्मा मंगलवार को विशेष अदालत में पेश हुई। कोर्ट में अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने क्रॉस एग्जामिनेशन में सवाल पूछे। वकील की ओर से पूछे गए सवालों पर अंकिता शर्मा ने ज्यादातर जवाब में कहा कि- मुझे पता नहीं, याद नहीं। आज मैं नहीं बता सकती।
दरअसल, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान रायपुर में हुई एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग के बाद ड्रग्स तस्करी से तार जुड़े थे। जिसमें पुलिस ने इस मामले में हाई-प्रोफाइल युवकों को गिरफ्तार किया था। आजाद चौक थाना पुलिस ने मुंबई के बिजनेसमैन रॉयडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया है।

अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने कहा कि मुझे लगता है कि तथ्यों को छिपाने के लिए और सच्चाई कोर्ट में ना पेश हो इस उद्देश्य से उनकी ओर से ऐसे जवाब दिए गए हैं। आज क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान उन्हें वही वीडियो दिखाकर सवाल किया जा रहे थे उसके बाद भी उन्होंने कोई पुष्टि नहीं की है। ड्रग तस्करी केस की अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। इस केस से संबंधित बाकी अभियुक्त के वकील इन्हीं विटनेस का क्रॉस एग्जामिनेशन करेंगे।

दरअसल, यह पूरी कहानी तेलीबांधा इलाके के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में शराब और बर्थडे पार्टी से शुरू हुई थी। आरोप है कि इस पार्टी में विवाद के बाद भिलाई निवासी हितेश भाई पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्लब में छापा मारा और नशे से जुड़ी सामग्री पकड़ी थी। इसकी जांच आगे बढ़ी तो कई युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिर पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की जांच में मुंबई के बिजनेस मैन रॉयडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया था। इसके अलावा एक अफ्रीकन मूल के विदेशी को भी अरेस्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button