Raipurछत्तीसगढ़

रायपुर 27.03.2025 पीएचडीसीसीआई द्वारा विकसित भारत के तहत राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) आउटरीच मिशन के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम

भारत सरकार के विकास आयुक्त (MSME) कार्यालय के सहयोग से “एक दिवसीय आईपी (बौद्धिक संपदा अधिकार) जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया जा रहा है।

रायपुर 27.03.2025 पीएचडीसीसीआई द्वारा विकसित भारत के तहत राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) आउटरीच मिशन के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), भारत सरकार के विकास आयुक्त (MSME) कार्यालय के सहयोग से “एक दिवसीय आईपी (बौद्धिक संपदा अधिकार) जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया जा रहा है।
तारीख: 28 मार्च 2025
स्थान:
बोर्ड रूम, निदेशक अनुसंधान सेवा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV), कृषक नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)
समय: प्रातः 10:30 बजे

इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमों को उनके बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) पंजीकरण के लिए मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना है। इसके माध्यम से उन्हें अपने नवाचार और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए स्थानीय स्तर पर एक मंच मिलेगा।

साथ ही, SCIPP योजना (MSME-SCIP) – MSME नवाचार योजना के तहत बौद्धिक संपदा के व्यावसायीकरण हेतु एमएसएमई सहायता कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस पहल के तहत:
✅ IP फाइलिंग की संख्या में वृद्धि करके भारत के IP इकोसिस्टम को मजबूत करना।
✅ नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना।
✅ एमएसएमई मंत्रालय द्वारा स्थापित Intellectual Property Facilitation Centres (IPFCs) के माध्यम से कानूनी एवं बौद्धिक संपदा पंजीकरण सहायता प्रदान करना।

इस कार्यक्रम में एमएसएमई उद्यमी, संभावित उद्यमी, नवप्रवर्तनकर्ता (Innovators), स्टार्ट-अप्स, प्रवर्तन एजेंसियां, IP पेशेवर, कानूनी विशेषज्ञ, उद्योग जगत के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद और प्रौद्योगिकी एवं IP कानून में रुचि रखने वाले छात्र शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button