300 से ज्यादा मरीजों के परिजनों को किया शुद्ध भोजन का वितरण…
श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल का सेवा कार्य
रायपुर: भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को भव्यतापूर्ण तथा समाजोपयोगी कार्य करते हुए मनाने का दौर जारी है। जिसके तहत् श्री दिगंबर जैन आदिश्वर महिला मंडल द्वारा शनिवार दोपहर को सेवा का अनूठा और प्रशंसनीय कार्य किया गया। तपती धूप की परवाह किए बगैर मंडल की महिलाओं ने शहर के संजीवनी कैंसर हाॅस्पिटल और एम.एम.आई. जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में जाकर भर्ती मरीजों के परिजनों को शुद्ध तथा सात्विक भोजन को अपने हाथों से वितरित किया।
इन दोनों अस्पतालों के करीब 300 से ज्यादा परिजनों को शुद्ध, सात्विक और सेहतमंद भोजन, चावल, दाल, सब्जी और छाछ परोसे गए। कतार लगार भोजन का इंतज़ार कर रहे परिजन स्वादिष्ट भोजन पाकर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने समाज की महिलाओं को इस सराहनीय कार्य के लिए आशीर्वाद और धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक प्रतिभा जैन, वंदना जैन, महिला मंडल की अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई, सचिव श्रद्धा जैन, उपाध्यक्ष अंजलि जैन, डाॅली जैन, मीना जैन, आभा जैन, डाॅ.मंजुला जैन, मृणाल जैन, आरती जैन, सुषमा जैन आदि सदस्याएं उपस्थित थीं।