ज्ञानवापी के तहखाना में 30 साल बाद शुरू हुई पूजा, सामने आया वीडियो
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिल गया है. वाराणसी की जिला कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया था कि 7 दिनों के अंदर पूजा की सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं. अदालत के आदेश के बाद ही प्रशासन ने देर रात करीब 12.30 बजे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए और व्यास जी के तहखाने को खोलकर करीब दो बजे तक पूजा-पाठ शुरू करवा दी.(Puja started in Gyanvapi)भगवान शिव समेत आठ देवों की पूजा करते हुए वीडियो भी सामने आया है.
Read more :80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2024…
कैसे हुई पहली बार पूजा?
सबसे पहले रात 12 बजे के करीब पंचगव्य से तहखाना शुद्ध किया गया. इसके बाद षोडशोपचार पूजन हुआ. गंगाजल और पंचगव्य से मूर्तियों को स्नान कराया गया. इसके बाद देवता महागणपति का आह्वान किया गया. फिर सभी विग्रह को चंदन, पुष्प, अक्षत धूप दीप नैवेद्य चढ़ाया गया और आरती की गई. व्यास जी के तहखाने में लगभग आधे घंटे तक पुजन हुआ
11 घंटे के भीतर हुई पूजा
गौरतलब है कि महज 11 घंटे के भीतर ही वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास तहखाने को खोलकर उसमें पूजा पाठ करने के जिला जज के आदेश का अनुपालन स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मिलकर करा दिया. बता दें कि बुधवार को वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने आदेश दे दिया कि ज्ञानवापी स्थित व्यास तहखाने की बेरीकेटिंग हटाकर वहां पर पूजा पाठ कराई जाए. जिसके बाद से ही वाराणसी के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया और रात लगभग 10:00 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से अंदर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक करने के बाद एक्शन में लग गई.