छत्तीसगढ़

श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष मिले सीएम साय से,आधुनिक गौशाला के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित..

श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष गजराज पगारिया, ट्रस्टी विजय चोपड़ा के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात कर जैन तीर्थ परिसर नगपुरा मे नवनिर्मित आधुनिक गौशाला के उद्घाटन हेतु (आगामी 14 फ़रवरी को ) आमंत्रित किया।(President of Shri Uvasaggharan)उल्लेखनीय है कि उक्त गोशाला के उद्धाटन के लिये महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

Read more:जिले के आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित…

समारोह में जैन समाज के गौरव व विधायक राजेश मूणत दुर्ग के विधायक गजेन्द्र यादव ललित चंद्राकर विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में विराटनगर नेपाल दिल्ली ,मुंबई अहमदाबाद सहित देशभर के सहयोगी व गौभक्त हज़ारो की तादाद मे सम्मिलित होंगे! मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के दौरान मैट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर व ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष गजराज पगारिया ने मुख्य मंत्री को मनोहारी रामदरबार की मूर्ति एवं तीर्थपति श्री उवसग्गहरं पार्श्व नाथ परमात्मा की मूर्ति दर्शनार्थ भेंट किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button