Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़देशमनोरंजनराज्यविविध
होलीलैंड प्री होली सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी, फेमस पंजाबी सिंगर ‘मिलिंद गाबा’ भी होंगे शामिल…

रायपुर: इस बार भी होलीलैंड प्री होली सेलिब्रेशन की पूरी तैयारी कर ली है और इवेंट के 20 दिन पहले ही हजारो टिकट बेच चुकी है। इस बार इस इवेंट में फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा भी शामिल होने आ रहे है।
क्या होगा खास-
होलीलैंड में लोकल DJ सहित मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा भी शामिल हो रहे है। जिसमे सुबह से लोगो के लिए डोर ओपन हो जाएगा 24 -25 मार्च एक ही पास से एंट्री कर सकते है जहा रैन डांस, फोम डांस जूस, फ़ूड सहित सभी चीजें वहाँ आपको मिल जाएगी।
कैसे खरीद सकते है टिकट-
टिकट के लिए ऑनलाइन पीटीएम इनसाइडर से बुक कर सकते है। वही ऑफलाइन पास आपको देवेंद्र नगर सेक्टर 05 में स्थित ‘म्याऊ द कैट कैफे’ में जा कर खरीद सकते है।