प्रधानमंत्री मोदी MP में जनजाति सम्मेलन को करेंगे संबोधित, सीएम मोहन लेंगे तैयारियों का जायजा…
मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पीएम गोपालपुरा में जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा संगठन ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झाबुआ पहुंचेंगे और खुद झाबुआ के गोपालपुरा आयोजन स्थल का जायजा लेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का झाबुआ के मंच से शंखनाद करेंगे। आयोजन तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश व जिला संगठन ने तैयारी पूरी कर ली है। भाजपा संगठन का दावा है 2 लाख से ज्यादा जनजाति भाई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
पीएम दे सकते हैं बड़ी सौगात-
इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर पूरा फोकस रख रही है। यही कारण है कि आदिवासियों को भी इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। पीएम मोदी झाबुआ से बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।
आदिवासी मुद्दों पर फोकस-
आदिवासियों के जल जंगल और जमीन तीन बड़े मुद्दे हैं जिन पर पार्टी का फोकस है और वन क्षेत्र में आदिवासियों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी काम चल रहा है। वहीं आदिवासियों को खेती करने के लिए जल की उपलब्धता पर भी बीजेपी सरकार काम कर रही है।