PM मोदी करेंगे MP के 5 लाख नये मतदाताओं को संबोधित: 25 जनवरी को हर विधानसभा में, आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम…
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के पांच लाख नये मतदाताओं से बात करेंगे। 25 जनवरी को प्रदेश के हर विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा राज्य के 460 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित करेगा।
आज से ‘नमो नव मतदाता’ सम्मेलन-
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। इस बीच भाजपा आज से ‘नमो नव मतदाता’ सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत देशभर में 5000 से अधिक सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी इस नव मतदाता सम्मेलनों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। जिसमें लाखों फर्स्ट टाइम वोटर जुड़ेंगे।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने कहा कि 25 जनवरी को पीएम मोदी नए वोटरों से बात करेंगे। पुरे प्रदेश में 10 हजार नुक्कड़ सभाएं होंगी। मध्य प्रदेश में 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का टारगेट रखा गया है। इसे लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।