नई दिल्लीः अयोध्या में तैयार हो चुके राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है। इस कार्यक्रम को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने श्री राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तिका भी जारी की है। यह पुस्तिका दुनिया भर में जारी की गई है। इनमें जो घटक शामिल हैं, वे हैं- राम मंदिर, चौपाई “मंगल भवन अमंगल हारी”, सूर्य, सरयू नदी के साथ ही मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियां।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कुल 6 डाक टिकट जारी किये हैं उनमें शामिल हैं- राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं।
वहीं, आपको बता दें कि 550 साल बाद आज रामलला उस जगह पर विराजमान होंगे जहां उनके दर्शन की आभिलाषा हर रामभक्त को थी। अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की नई मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी। रामलला को गर्भगृह में विराजित करने का कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। एक घंटे बाद गर्भगृह में गणेश पूजन होगा। इसके बाद नए विग्रह का जलाधिवास होगा। नई मूर्ति का जल में वास कराया जाएगा। जलाधिवास और गंधाधिवास के बाद रामलला के नए विग्रह की गर्भगृह में स्थापना कर दी जाएगी।