Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यस्वास्थ्य

6 महीने पहले कटी थीं नस, ओम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद काम करने लगा मरीज का हाथ

रायपुर: 25 वर्षीय मंजीत सिंह डागी ने एक हादसे के बाद ये उम्मीद खो दी थीं कि उसका सीधा हाथ भी कभी काम करना शुरू कर सकता है। लेकिन महादेवघाट रोड़ स्थित ओम हॉस्पिटल में डॉ कमलेश अग्रवाल द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद मरीज का हाथ काम करना शुरू हुआ है और डॉक्टरों को उम्मीद है कि लगातार फिजियोथैरेपी के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएंगे।
डॉ कमलेश अग्रवाल (एमसीएच बर्न, कॉस्मेटिक) बताते है मूलतः जगदलपुर के रहने वाले मंजीत स्क्रैप का काम करते है। इसी दौरान एक हादसे में उनका सीधा हाथ कट गया। उन्होंने जगलपुर में ही इसका इलाज करवाया, लेकिन वहां उसके कटे हाथ में टांके लगा दिए गए, जबकि मरीज के हाथ की खून की नस छोड़कर तमाम नसे कट चूकी थीं। इसका खामियाजा ये हुआ कि मरीज का हाथ काम करना धीरे-धीरे बंद हो गया।

इसके बाद मरीज ने ये उम्मीद खो दी थीं कि उसका हाथ भी कभी काम कर सकता है। मरीज इसके बाद डॉ कमलेश अग्रवाल के संपर्क में आया और हादसे के करीब 6 महीने बाद उसका ऑपरेशन हुआ, ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और धीरे-धीरे मरीज का हाथ अब काम करने लगा है। डॉक्टर ने मरीज को अभी 3 महीने लगातार फीजियोथैरेपी करने की सलाह दी है। डॉ कमलेश अग्रवाल कहते है कि मरीजों में जागरूकता की कमी की वजह से सामान्यतः यही कारण है कि मरीज एक्सपर्ट डॉक्टर्स के पास नहीं पहुंचते है और उनके ऐसे हाथ कभी ठीक नहीं होंगे। यदि वे समय से एक्सपर्ट डॉक्टर के पास पहुंच जाए तो ऐसे केसेस में रिजल्ट और बेहतर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button