Holi पर यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने के आसार, रेलवे ने बढाई चार लाख से ज्यादा सीटें…

नई दिल्ली: होली त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा 4.90 लाख अतिरिक्त सीटें बढाई गयी है। वहीं रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया की, रेलवे की ओर से 21 से 31 मार्च के बीच 75 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं, जो 354 फेरे लगाएंगी।
शोभन चौधुरी ने बताया कि बीते वर्ष के मुकाबले होली पर इस बार यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहने की संभावना है। बीते वर्ष होली पर विशेष रेलगाड़ियों ने 175 फेरे लगाए थे। वहीं, इस वर्ष 72 फेरे अनारक्षित गाड़ियों और 282 फेरे आरक्षित गाड़ियों को मिलाकर 354 फेरे लगाए जा रहे हैं। विशेष रेलगाड़ियों के साथ साथ पहले से चल रही गाड़ियों में भी अतिरिक्त कोच लगाए हैं। 66072 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हुई हैं।
शोभन चौधुरी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त गाड़ियां चलेंगी इनके अलावा और गाड़ियों को भी तैयार रखा जाएगा। उत्तर रेलवे से बीते वर्ष कुल 88 फेरे विशेष रेलगाड़ियों ने लगाए थे, जो इस वर्ष बढ़ाकर 140 किए गए हैं। इसी तरह अन्य रेलवे से बीते वर्ष 87 फेरे विशेष रेलगाड़ियों ने लगाए थे, जो इस बार बढ़ाकर 214 किए गए हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर उचित व्यवस्था की गई है, 24 घंटे मॉनिटरिंग भी की जाएगी। नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों के लिए पंडाल लगाए गए हैं, गाड़ी के चलने तक यहां इंतजार कर सकेंगे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी निगरानी की जाएगी।