राजस्थान

पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया औचक निरीक्षण…

रजिस्टर में कार्यवाही विवरण के बाद बिना खाली जगह छोड़े सभा में उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर करवाये जाएं।

जयपुर: पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने बुधवार को जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत श्रीराम की नांगल, चाकसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चंदलाई एवं निमोड़िया का औचक निरीक्षण किया। श्री दिलावर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने साफ सफाई की अव्यवस्था  विशेषतया शौचालयों में गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गंदगी किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने श्रीराम की नांगल गांव में सरपंच, ग्राम सचिव एवं ग्रामीणों के साथ सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने गाँव में गंदगी को हटाकर खाली जगह में पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाइयों की वैधता एवं उपलब्धता की जानकारी ली।
श्री दिलावर ने आईटी सेंटर में रजिस्टर में ग्राम सभाओं की कार्यवाही विवरण के अवलोकन के दौरान कहा कि यह विवरण निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव व निष्कर्ष के साथ लिखा जाना चाहिए। रजिस्टर में कार्यवाही विवरण के बाद बिना खाली जगह छोड़े सभा में उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर करवाये जाएं।
ग्राम पंचायत  भवन चंदलाई एवं निमोड़िया के निरीक्षण के दौरान नियमित रुप से साफ- सफाई करवाने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि  पंचायतों के विकास के लिए जिस मद में राशि आवंटित की गई है उसे अन्य मद के बजाय उसी मद में व्यय की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button