Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्य

धान खरीदी की समय बढ़ाने की मांग, विपक्ष ने मचाया हंगामा…

रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा मंचाया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत से किसान धान नहीं बेच पाए हैं। इस पर खाद्य मंत्री के इंकार करते ही कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई।

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने प्रश्नकाल में धान खरीदी के मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने पूछा कि किसानों ने धान बेचा है उसका पंजीकृत रकबा कितना है? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि धान खरीदी का रकबा पिछले साल से कम हुआ है, उन्होंने बताया कि बेचे गए धान का रकबा 27.92 लाख हेक्टेयर है। लेकिन पिछले साल से एक लाख से ज्यादा किसानों ने धान बेचा है।

उमेश पटेल ने इस पर कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है कि बेचे गए धान का रकबा घटा है। पिछले बार 29.06 लाख हेक्टेयर रकबा था। इस पर खाद्य मंत्री ने कहा कि पिछले साल से धान खरीदी का रकबा कम है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले साल से धान खरीदी का रकबा कम है, अनुपात में किसानों की संख्या भी कम है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रश्न के बजाय भाषण हो रहा है। इस पर पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मंत्री ने अपने जवाब में कहा है कि खरीदी के समय में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इस पर धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। उमेश पटेल ने कहा कि प्रबंधकों ने किसानों को धमकाया है, इसलिए कम रकबे की खरीदी हुई है। आखिरकार धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button