Breaking NewsHindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़धर्मराज्यविविध
होली के अवसर पर CM साय ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल, फाग गीत अपलोड कर होली की दी बधाई…
सीएम साय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भी आप सभी हमारे आधिकारिक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर उनसे जुड़ सकते हैं। इस वीडियो में भाजपा शासन के चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में किये गए महत्वपूर्ण वादों को पूरा होने की बात को संगीत के माध्यस से लयबद्ध किया गया है।
इसके पूर्व अपने सोशल मीडिया हैंडल होली गीत ‘पूरा होवत हे गारंटी हर बार, आगे-आगे खुशहाली के होली तिहार’ गीत अपलोड किया। इस दौरान लोगों को होली त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। सीएम साय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि ‘पूरा होवत हे गारंटी हर बार, आगे-आगे खुशहाली के होली तिहार’ जम्मो प्रदेशवासी ला होली के अब्बड़ अकन बधई अउ सुभकामना।