जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को यहां राजस्थान विधानसभा में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्री देवनानी ने कहा कि नई उमंग, नई ऊर्जा और नवीन स्फूर्ति का प्रतीक बसंत पंचमी पर्व पर विद्यादायिनी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।
श्री देवनानी ने कराटे खिलाडियों को सम्मानित किया-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को यहां विधानसभा में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री देवनानी ने बनीपार्क गुलाब उद्यान कराटे क्लब के विजेता कराटे खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री देवनानी ने स्व. माथुर को पुष्पाजंलि दी-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को यहां विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवचरण माथुर की जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
पूर्व मंत्री श्रीमती स्वराज को श्रद्धाजंलि-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने पूर्व मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। श्री देवनानी कहा है कि स्व. स्वराज ने सादगी से कर्मठता पूर्वक देशभक्ति के साथ जनसेवा की।
पुलवामा बरसी पर श्री देवनानी की श्रद्धांजलि-
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने पुलवामा हमले की पांचवी बरसी पर मां भारती की सेवा में प्राण-न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त हुए सभी वीर जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।