Breaking NewsHindi newsRaipurछत्तीसगढ़तकनीकीराज्यशिक्षा
मेकाहारा में स्ट्रेचर की मांग पर अधीक्षक को भेजा प्रस्ताव, जल्द नए स्ट्रेचरों की समस्याओं का होगा समाधान…
रायपुर: प्रदेश के मेकाहारा अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने संज्ञान लिया है और अस्पताल में स्ट्रेचर की मांग को लेकर अधीक्षक को प्रस्ताव भेजा है। अधीक्षक डॉक्टर एसबीएस नेताम ने कहा, बहुत जल्द स्ट्रेचरों की समस्या का समाधान हो जाएगा।
अधीक्षक ने बताया, स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद प्रस्ताव भेजा गया है. बता दें कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर में व्हीलचेयर की खरीदी नहीं हुई है। खराब व्हीलचेयर बीमार मरीजों को और बीमार करता था. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया।