
जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर प्रतिष्ठित वी वाय हॉस्पिटल कमल विहार रायपुर ने अपने मानव स्वास्थ्य सेवा के 10 वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न किए और 10वीं वर्षगाँठ मनाई। 2015 में स्थापित यह संस्थान अब तक तीन लाख से अधिक रोगियों को उन्नत उपचार प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़-वासियों के विश्वास का पर्याय बन चुका है।
इस विशेष दिन पर हॉस्पिटल ने ‘साँझा चूल्हा एवं रैन बसेरा’ पहल की शुरुआत की—एक ऐसी व्यवस्था जो आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों व उनके परिजनों को भोजन और आवास सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसका शुभारम्भ शुक्रवार, 27 जून को प्रात: 10 बजे भूतपूर्व वरिष्ठ सांसद श्री बसंत पांडा जी (ओडिशा) एवं पूज्य श्री हितानंद महाराज (नारायणपुर आश्रम) के कर कमलों द्वारा किया गया.
श्री बसंत पांडा ने वी वाय हॉस्पिटल की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा, “हॉस्पिटल द्वारा साँझा चूल्हा और रैन बसेरा की जो सुविधा मरीजों के परिजनों हेतु दी जा रही है, ये बहुत ही सहृदय है। मरीज के परिजन दूर-दूर से आते हैं, जिससे उन्हें खाने-पीने और रहने की तकलीफ हो जाती है। इस सुविधा से उन्हें बेहद लाभ मिलेगा।”
पूज्य हितानंद महाराज ने कहा, “वी वाय हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और उनकी टीम पूरे प्रदेश में अपने निःस्वार्थ सेवा और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध हैं। मैं उनको इस सेवा के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देता हूँ और ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहें, ये आशीर्वाद देता हूँ।”
कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने कहा,
“हमारे लिए यह केवल 10 साल नहीं, बल्कि लाखों धड़कनों का साथ है। हमने हर मरीज को परिवार की तरह समझा, और हर सहयोगी को अपने मिशन का साथी माना। रथ यात्रा जैसे शुभ दिन पर यह उपलब्धि और भी विशेष बन जाती है। हम अपने हर मरीज, उनके परिजनों और मेडिकल टीम के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”
इस अवसर पर डायरेक्टरों में डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, डॉ. विष्णु गुप्ता,श्रीमती सुजाता राजिमवाले , डॉ. श्रीधर राव, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. सुबीर श्रीवास्तव, डॉ. आनंद जोशी, डॉ. अनिल कर्णावत , डॉ. रेवती गुप्ता, डॉ अनुपमा जोशी,डॉ चारुलता श्रीवास्तव ,टीटू अरोरा व अन्य विभाग के डॉक्टर्स व स्टाफ सम्मलित हुये। इसके अलावा सरोज कुमार साहू जी
अध्यक्ष ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन
सुशांत कुमार पति
बी जे पी कोषाध्यक्ष, नुआपाड़ा इस कार्यक्रम में शामिल हुये ।
वी वाय हॉस्पिटल के निदेशक ने इस अवसर पर सभी मरीजों, उनके परिजनों तथा सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सेवाभाव की परम्परा को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
वी वाय हॉस्पिटल ने अब तक 3 लाख से अधिक मरीज़ों का सफलतापूर्वक इलाज किया है, यहां पर सभी विश्व-स्तरीय सुविधाएं जैसे 24×7 इमरजेंसी सेवा, अत्याधुनिक ICU, एडवांस्ड ऑपरेशन थिएटर, अल्ट्रा-एडवांस्ड स्क्रीनिंग और अनुभवी एक्सपर्ट्स की टीम है वी वाय हॉस्पिटल रिसर्च और मेडिकल एजुकेशन की दृष्टि से भी एक बड़े सेंटर का रुप ले लिया है।