
दिनांक 26/07/2025 को एक पहल के माध्यम से जरूरतमंदों को छाता वितरण किया गया जिसमे प्रमुख रूप से दिव्यांग बंधु-भगिनी को केंद्रित किया गया l कुछ चिन्हित स्थानों मे जाकर सक्षम टोली द्वारा दिव्यांग बंधु-भगिनी को छाता प्रदान किया गया जिससे वो स्वयं को वर्षा होने जैसी स्थिति मे सुरक्षित कर सके l
इस कार्यकम में जिला एवं प्रांत से शामिल हुए l
श्रीमती इंदिरा जैन जी (प्रांत मिडिया प्रमुख )
श्री शरद चंद्रा जी (प्रांत युवा प्रमुख )
श्री अविनाश चटर्जी जी(जिला सचिव)
श्री सतीश कुमार रजवाड़े जी (सह जिला सचिव)
श्री सुभाष जंघेल जी (जिला युवा प्रमुख)
श्री बोनी धुरंधर जी(सह जिला युवा प्रमुख)
डॉ नूतन साहू जी (जिला चरैवेति प्रकोष्ठ प्रमुख)
श्री थानेश्वर साहू जी (जिला कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख)
श्रीमती जिनल मुकुल जी (जिला सदस्य)
श्री तेजप्रकाश फेकर जी (जिला सदस्य)
डॉ.अशोक वर्मा जी (जिला सदस्य)
कूली संघ से
भुवन साहू,उदल साहू,हीरा साहू,प्रेमलाल साहू,पारस साहू,मंडा वर्मा पुरंजन वर्मा,विक्रम वर्मा,शनि निर्मलकर,बुढ़वा भैया,हरिशंकर साहू