छत्तीसगढ़राज्य

लोधी समाज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न जिलाध्यक्ष बने श्री तेजशंकर जंघेल

राजधानी रायपुर में आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को रायपुर जिला लोधी क्षत्रिय समाज के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लोधी भवन काँपा पंडरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री घनश्याम वर्मा जी, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश सिंगौर जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा लोधी समाज एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में श्री कृष्ण कुमार सिंगौर महामंत्री, श्री विष्णु लोधी प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री जमुना प्रसाद वर्मा अध्यक्ष बिलासपुर लोधी समाज, श्री चंद्र प्रकाश राजपूत सर्किल अध्यक्ष मारो नवागढ़, श्री मोहन उपारकर संरक्षक, श्री बंधु जंघेल संगठन सचिव, श्री उधो जंघेल भिलाई, श्री हीरा वर्मा,भगवती जंघेल, रूपसिंह जंघेल इत्यादि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत सम्मान के पश्चात क्रमशः रायपुर जिला के 6 सर्किलों के नवनिर्वाचित महिला / पुरूष पदाधिकारियों को एक साथ शपथ ग्रहण करवाया गया, जिसमें पहाड़ी लोधी पारा, रामनगर, गोगांव, उरला अछोली, स्टेशन लोधिपारा, कांपा लोधी पारा थे। तत्पश्चात रायपुर जिला के केंद्रीय कमेटी के निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री तेजशंकर जंघेल, उपाध्यक्ष श्री श्रवण जंघेल, महासचिव श्री दीपक जंघेल, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश जंघेल, संयुक्त सचिव श्री महेन्द्र जंघेल एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा जंघेल, उपाध्यक्ष श्रीमती पम्पा चंदेल, सचिव श्रीमती राजेश्वरी जंघेल, कोषाध्यक्ष श्रीमती जाम बाई जंघेल, और संयुक्त सचिव श्रीमती चंद्रप्रभा जंघेल को शपथ प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा जी के द्वारा दिलाई गई।

शपथ ग्रहण के पश्चात ही उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुष्प हार व गमछा भेंटकर स्वागत किया एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया, साथ ही निर्वाचन कार्य में संलग्न चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री घनश्याम वर्मा जी के द्वारा अध्यक्ष उद्बोधन के दौरान रायपुर जिला लोधी समाज के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अधीन जंघेल को छत्तीसगढ़ लोधी समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी नवनिर्वाचित सर्किल व जिला पदाधिकारियों तथा नवनर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष को सफल कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम संचालन डॉ अशोक कुमार वर्मा, प्रदेश सलाहकार द्वारा किया गया एवं धन्यवाद व आभार ज्ञापन श्री भूपेंद्र चंदेल, प्रदेशप्रचार सचिव के द्वारा दिया गया। यह जानकारी महासचिव दीपक जंघेल रायपुर लोधी क्षत्रिय समाज ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button