Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़तकनीकीमनोरंजनराज्यविविधस्वास्थ्य
पोषण पखवाड़ा 09 मार्च से होगा आगाज, कई विभागों के लिए बनेंगे परिणाम मूलक…
रायपुर: पोषण जागरूकता के लिए प्रदेश में 09 मार्च से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जन समुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी जानकारी का प्रचार कर व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा को स्वास्थ्य, पंचायत, शिक्षा जैसे कई विभागों के सहयोग से परिणाम मूलक बनाया जाएगा। जन आंदोलन के डेश बोर्ड पोर्टल पर प्रतिदिन एन्ट्री भी किया जाएगा।