Hindi newsछत्तीसगढ़तकनीकीराज्यविविधशिक्षास्वास्थ्य

बस्तर अंचल में नियद नेल्लानार योजना से आएगा विकास का उजियारा…

जगदलपुर: कमिश्नर बस्तर संभाग श्री श्याम धावड़े ने कहा कि बस्तर अंचल के माओवादी आतंक से प्रभावित बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में समग्र विकास के लिए शासन ने नियद नेल्लानार अर्थात आपका अच्छा गांव योजना आरंभ की है। इसके माध्यम से उक्त क्षेत्रों के गांवों में अधोसंरचना विकास सहित मूलभूत सुविधाओं की सुलभता हेतु मिशन मोड पर कार्य करें और इस ईलाके के स्थानीय ग्रामीणों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देकर विकास की उजियारा को चहुंओर पहुंचाएं। कमिश्नर बस्तर श्री धावड़े मंगलवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के सम्भागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत बस्तर अंचल के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर एवं कांकेर जिलों में 16 नवीन कैम्पों के समीप स्थित 58 गांवों में विकास कार्यों को सुनिश्चित करने सहित ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए जोर दिया। उन्होंने इस दिशा में चिन्हित 32 योजनाओं एवं सेवाओं के कारगर क्रियान्वयन पर ध्यान केन्द्रित किये जाने की आवश्यकता बताई। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली, मोबाइल टॉवर इत्यादि बुनियादी ढांचागत अधोसंरचना विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। ताकि बस्तर के इन माओवाद आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों के ये नए कैम्प सुरक्षा के साथ विश्वास और विकास के भी कैंप साबित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button