नीतीश कुमार ने 9 वीं बार ली CM पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम, कुल आठ मंत्रियों ने भी मिलकर ली शपथ
बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नौवीं बार मुख्यमंत्री पद (Bihar Chief Ministers) की शपथ ले ली है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।(Nitish Kumar took oath) नीतीश कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और पार्टी के सीनियर नेता विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। सीएम नीतीश कुमार के साथ कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 3 बीजेपी, 3 JDU, 1 हम और एक निर्दलीय शामिल हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथग्रहण समारोह में मौजूद थे।
Read more:Bihar politics : 9वी बार नीतीश कुमार सीएम पद की लेंगे शपथ! , शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह
8 मंत्रियों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary), विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) और प्रेम कुमार (Dr Prem Kumar) शामिल हैं। जबकि JDU के विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary), बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) और श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) ने शपथ ली। इसके अलावा हम के संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।(Nitish Kumar took oath)