Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़तकनीकीराज्यविविध

NIT और रायपुर नगर निगम की हुई बैठक, शहरी विकास गतिविधियों के निर्धारण के लिए जल्द होगा MOU…

रायपुर: रायपुर नगर निगम कमिश्नर और राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान के निर्देशक के साथ आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में आधुनिक तकनीकों के उपयोग सहित रायपुर शहर योजना के निर्धारण संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। एनआईटी और रायपुर नगर निगम शहरी विकास को नई दिशा देने मिलकर काम करेंगे। इसके लिए दोनों के मध्य शीघ्र एमओयू निष्पादित होगा।

निगम कमिश्नर आयुक्त मिश्रा के अनुसार, नगरीय क्षेत्र में कचरों के निष्पादन, बारिश के दिनों में जल भराव, समुचित पेयजल की सुलभता जैसे कई विषयों सहित शहर विकास योजना में राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के विशेषज्ञों देखरेख में शहरी विकास योजनाओं संबंधी मार्गदर्शन आधारित कार्य योजना निर्धारित होगी। बता दें की, भविष्य की कार्य योजना और रोड मैप पर भी चर्चा हुई. एनआईटी और नगर निगम के मध्य शीघ्र एमओयू होगा।

इस बैठक में एनआईटी के डायरेक्टर रमन्ना सहित प्रोफेसर डॉ. आरके त्रिपाठी, डॉ. जीडी रामटेकर, डॉ. समीर बाजपेयी, प्रो. सन्याल सहित नगर निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा और कार्यपालन अभियंता इमरान ख़ान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button