रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर…
22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने फैसला लिया है, कि देश के सभी सरकारी दफ्तरों में उस दिन आधे दिन ही काम होगा

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
केंद्र सरकार ने पूरे देश में 22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने फैसला लिया है, कि देश के सभी सरकारी दफ्तरों में उस दिन आधे दिन ही काम होगा. दोपहर के बाद दफ्तर बंद रहेंगे. ये फैसला सरकार ने जनभावना को देखते हुए लिया है.
इससे पहले यूपी की योगी सरकार भी राज्य में 22 जनवरी की छुट्टी की ऐलान कर चुकी है। आदेश के मुताबिक, 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में छुट्टियां रहेंगी। सीएम योगी ने प्रदेश में 22 जनवरी को दिवाली की तरह ही उत्सव मनाने की अपील की है।
यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा औक गोवा ने सभी स्कूलों की छुट्टियों को 22 जनवरी तक बंद रहने का आदेश दिया है। वहीं, इस दिन प्रदेश में कहीं भी शराब नहीं परोसी जाएगी। सरकार ने 22 जनवरी को यहां ड्राइ-डे घोषित किया है।