प्रेम प्रसंग में हत्या: प्रेमी ने उतारा प्रेमिका को मौत के घाट, जानिए क्या थी वजह…

गरियाबंद: जिले में महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आराधना साहू की उसके ही प्रेमी ने हत्या कर दी। सरकारी नौकरी मिलने के बाद आराधना ने प्रेमी से किनारा कर लिया था और दूसरे लड़के से बात करती थी। आरोपी को झूठे रेप केस में जेल भी भिजवा दिया था।
फिंगेश्वर क्षेत्र के बासिन गांव में आरोपी श्याम साहू ने सोमवार को आराधना की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। दोनों के बीच 8 साल से प्रेम संबंध था। वारदात के बाद आरोपी खेत में घुस गया और खुदकुशी के लिए जहर मांग रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर पुलिस को सौंप दिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी श्याम ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन सरकारी नौकरी मिलने के बाद आराधना ने धोखा दे दिया। वह कई दिनों तक मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन आराधना ने रेप केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया।
श्याम ने पुलिस को बताया कि जेल से छूटने के बाद भी उसने आराधना को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं समझी। इसके चलते उसने आराधना की हत्या कर दी।
ए.एस.पी. जीतेंद्र चंद्राकर ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने पहले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसको लेकर आरोपी नाराज था। इसी को लेकर श्याम साहू ने हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
80 दिन रेप केस में जेल में बंद था आरोपी-
युवती ने 21 मई 2022 को आरोपी श्याम साहू के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं के तहत फिंगेश्वर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी करीब 80 दिन तक वह जेल में था। कोर्ट ट्रायल में आरोपी दोषमुक्त हो गया था। मई 2023 में वह जेल से छूटा था।