Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटकैरियरछत्तीसगढ़राज्य
विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स मोवा की सीईओ सुश्री दीशा अग्रवाल ,Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) द्वारा सम्मानित
रायपुर: FADA द्वारा आयोजित,FADA Dealership Excellence Award का आयोजन मुंबई के सहारा होटल में 14 जून को FADA के प्रेसिडेंट श्री मनीष राज सिंघणीअ जी की उपस्थिति में किया गया साथ ही संपूर्ण भारत के विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भाग लिया।
इस समारोह में हमारे छत्तीसगढ़ से , मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिकृत डीलर विश्वभारती ऑटोमोबाइल मोवा की CEO सुश्री दीशा अग्रवाल को महिला उद्यमिता श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण बॉलीवुड सुपरस्टार अरबाज खान द्वारा किया गया | दीशा अग्रवाल ने यह पुरस्कार अर्जित कर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊंचा किया।