MS Dhoni ने CSK की कप्तानी छोड़ फैंस को दिया बड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ बने टीम के नये कप्तान
IPL 2024: आईपीएल की आगामी सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। जहाँ एमएस धोनी की जगह सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया गया हैं। इससे पहले एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी और रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में फिर से टीम की कप्तानी की थी।
बता दें की, एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिताब जीते हैं। हालांकि धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अगले सीजन “आईपीएल 2024” भी खेलेंगे। लेकिन फैंस को उन्होंने सीजन के शुरू होने से ठीक कुछ घंटे पहले ही बड़ा झटका दिया है। वह सीएसके की कैप्टेंसी से हट गए हैं।
सीएसके ने कप्तानी को लेकर जारी बयान में कहा, “एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। वहीं, सलामी ऋतुराज गायकवाड़ 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अहम सदस्य रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईपीएल 2023 में गायकवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण था, उन्होंने 16 मैचों में 590 रन बनाए। एमएस धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 38.79 की औसत से 5,082 रन और 24 अर्धशतक बनाए हैं।