नई दिल्ली

‘मोदी को देना चाहिए इस्तीफा’ सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ही पार्टी को घेरा

चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगाते हुए इसे असंवैधानिक बताया है और सरकार को किसी अन्य विकल्प पर विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।(Modi should resign Subramanian)उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पीएम मोदी से इस्तीफा देने की मांग की है।

 

सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मुझे लगता है कि मोदी को  घोटाला बन गया, जिसने भ्रष्टाचार से लड़ने के भाजपा के दावे को नुकसान पहुंचाया। पार्टी की खातिर मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

Read more : महाभारत सीरियल के कृष्ण IAS पत्नी से परेशान, नितीश भारद्वाज ने मांगी पुलिस से मदद

आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने चुनावी बॉन्ड पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए चुनावी बॉन्ड पर रोक लगा दी है।(Modi should resign Subramanian)साथ ही एसबीआई बैंक को 2019 से अब तक चुनावी बॉन्ड की पूरी जानकारी देने का आदेश दिया है।

 

चुनावी बॉन्ड योजना के अनुसार, चुनावी बॉन्ड का इस्तेमाल करके कोई भी शख्स या कंपनी किसी भी राजनीतिक दल को चंदा देने या फिर आर्थिक मदद के लिए किया जाता है। बाद में राजनीतिक दल बदले में धन और दान के लिए इसे भुना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button