Hindi newsअपराधमध्य प्रदेशमध्यप्रदेशराज्यविविध
MLA के बेटे का कटा चालान, बिना सीट बेल्ट के चला रहा था कार…

मध्य प्रदेश: खंडवा जिले में विधायक के बेटे का बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर पुलिस ने उसका चालान काट लिया। दरअसल, विधायक का बेटा जिम जा रहा था, इस दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पुलिस ने उस पर चालानी कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, खंडवा विधायक कंचन तनवे का बेटा बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाते हुए जिम जा रहा था, तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोका और चालान काट लिया। इस पर विधायक पति मुकेश तनवे कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मामले को रफा-दफा कराया।
मुकेश तनवे ने कहा बेटा बिना सीट बेल्ट लगाए कार चला रहा था। जिसे पुलिस ने रोककर उसका चालान काट लिया। हालांकि मैंने किसी पुलिस वाले से बात नहीं की है। मैंने बेटे से कहा कि तुम रिक्वेस्ट कर लो नहीं तो चालान भर दो। नियम सब के लिए बराबर है।