मध्यप्रदेश
रेत माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त…
शुक्रवार की रात बम्होरी में खनिज विभाग रायसेन टीम खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार के नेतृत्त्व में जांच के लिए निकली
रायसेन: रेत माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, रेत का अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। शुक्रवार की रात बम्होरी में खनिज विभाग रायसेन टीम खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार के नेतृत्त्व में जांच के लिए निकली।
रेत का परिवहन कर रहे लोगों से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान लोग जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। कुल 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रेक्टर को रोक गया और सभी वाहनों को जप्त कर बम्होरी पुलिस को सौंप दिया गया। खनिज विभाग की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जारी रहेगी कार्रवाई-
बम्होरी थाना प्रभारी ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात में अवैध रेत परिवहन कर रहे 8 ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त किया। बता दें कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का गोरख धंधा व्यापक स्तर पर चल रहा है।