Hindi newsRaipurछत्तीसगढ़राज्यविविध
रायपुर रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, 2 दुकाने जलकर हुई खाक…

रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन में भयानक आग लग गई। आग प्लेटफार्म नंबर सात में लगी। आग लगने से देवभोग मिल्क पार्लर और उसके पास स्थित एक कैंटीन जलकर राख हो गई।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा-
बताया जा रहा है कि कैंटीन में फ्रिज और इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था। आशंका है कि इसमें शॉर्ट सर्किट हुआ। स्पार्क होने से तार में आग लग गई। फिलहाल जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।