नंदिनी रोड जामुल में बड़ा हादसा, दीवार तोड़कर घुसी अनियंत्रित ट्रेलर…मौके पर चालक की मौत
सड़क किनारे होर्डिंग पोल को ठोकर मारते हुए ट्रेलर चालक बाउंड्रीवाल को तोड़ता हुए घुस गया। हादसे के बाद ट्रेलर पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
भिलाई: नंदिनी रोड़ पर देशी शराब की दुकान के पास मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे दीवार तोड़ते हुए हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रेलर की मुंडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार- जामुल में नंदनी रोड से लगे देशी शराब दुकान के पास यह हादसा हुआ। मंगलवार सुबह 8 से 8:30 बजे की यह घटना बताई जा रही है। सड़क किनारे होर्डिंग पोल को ठोकर मारते हुए ट्रेलर चालक बाउंड्रीवाल को तोड़ता हुए घुस गया। हादसे के बाद ट्रेलर पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चालक को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जामुल पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि चालक रायगढ़ का रहने वाला है और उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के कारण की भी जांच की जा रही है।