रायपुर: प्रदेश में महतारी वंदन योजना के लिए अंतिम सूची आ गई है। योजना में कुल 11 हजार 591 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। ये फॉर्म गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते रिजेक्ट हुए हैं। इसमें से कुछ फॉर्म तो जिनकी शादी नहीं हुई उन्होंने भी भरा था।