रंगमंदिर रायपुर में उमड़ने लगा जादू प्रेमियों का जनसैलाब…
रायपुर: रंगमंदिर ऑडिटोरियम (एयरकूल्ड) सिटी कोतवाली चौक के पास रायपुर में चल रहे जादूगर सम्राट अजूबा के शो में जादू कला प्रेमियों का जनसैलाब उमड़ने लगा है l इस अद्भुत मनोरंजक शो का जिक्र शहर भर में सुना जा रहा है l जादूगर अजूबा के द्वारा दिखाए जा रहे हैरतअंगेज कारनामों का मोहक असर हर उस व्यक्ति के सिर चढ़कर बोल रहा है जो इस रोमांचक शो को देखकर बाहर निकलता है l शो में किसी को जादूगर द्वारा मुँह से दर्जनों ब्लेड निकालना चकित करता है तो किसी को लड़की को दो भाग में काट देना, किसी हवा से उड़ती लड़की को देखना हैरत से भर देता है l वहीं अंडर वाटर डेथ चैलेंज मैजिक देख बच्चे और बड़े भी आश्चर्य से भर जाते हैं l शो में दिखाए जा रहे कॉमेडी भी लोगों को खूब हँसाता है l अनेक नए – नए करतबों से सजा धजा जादूगर अजूबा का भव्य इंद्रजाल शो शहर में मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बना हुआ है l अपने करतबों के बीच तिलिस्मी करतबों के बादशाह अजूबा आपके इर्द गिर्द आनंद और कल्पना का ऐसा जाल बुनते हैं, जिससे जीवन के सारे तनाव दूर हो जाते हैं और आप कल्पना के एक नए लोक में विचरण करने लगते हैं l शो के प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह के अनुसार रोजाना 3 शो चलते हैं – दोपहर 1 बजे, 4 बजे एवं शाम 7 बजे l
जिसका टिकट आप ऑनलाइन www.jadugarajooba.com से या ऑफलाइन रंगमंदिर परिसर में बने जादूगर अजूबा टिकट काउन्टर से ले सकते हैं l