Hindi newsअपराधछत्तीसगढ़तकनीकीराज्यविविध

माफियाओं का कहर: राखड़ डालने से वातावरण हो रहा जहरीला, प्रशासन हो रहे बेबस…

सक्ती: जिले में राखड़ माफियाओं ने मोटी कमाई की लालच में रोजाना सैकड़ों ट्रक राखड़ जिला मुख्यालय के आसपास डाल रहे हैं. भारी मात्रा में राखड़ डालने से आसपास का वातावरण भी जहरीला हो गया है.

बता दें की, राखड़ माफिया अब सरकारी जमीनों को भी नहीं बख्श रहे, मगर हैरत की बात यह है कि सब कुछ देखकर भी जिला प्रशासन मौन नजर आ रहे है. सक्ती कलेक्टर कार्यालय से कुछ ही दूर में रोजाना प्लांट से निकलने वाले हानिकारक राखड़ सैकड़ों ट्रक डंप किया जा रहा है.

सक्ती जिले के दो बड़े पावर प्लांट डीबी और आरकेएम से भारी मात्रा में राखड़ किया जा रहा है. इन दो प्लांटों से कई बड़े ट्रांसपोर्टर ठेके पर रोजाना सैकड़ों ट्रक राखड़ क्षेत्र के रिहायसी इलाकों में खपा रहे हैं. जिसके लिए राखड़ के सौदागर जिले में जगह-जगह राखड़ डालकर अपनी जेब भर रहे हैं, जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मामले में उदासीनता दिखा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button