रायपुर: आज पूरा भारतवर्ष राममय हो गया है , छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी राम के रंग में रंग गई है। मंदिरों में सुबह से लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है ,बूढ़े, बच्चे, युवा, महिलाएँ सभी विभिन्न कार्यकर्मों में बढ़ चड के हिस्सा ले रहें है। राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 19600 वर्ग फीट की धान से रंगोली बनायी गई है । जिसको देखने लंबी लंबी क़तार लगी हुई है । व्यवस्था देख रहे देवेंद्र दूबे ने बताया प्रभु राम की रंगोली को बनाने पूरे प्रदेश से कलाकार आये थे उन्होंने बताया की रंगोली बनाते वक़्त बारिश भी शुरू हो गई थी पर कहते है ना होता वही है जो राम चाहते है ,हमारी रंगोली को कुछ नहीं हुआ ।
अगर आप भी इस रंगोली को देखना चाहते है तो साइंस कॉलेज ग्राउंड में जा के देख सकते है