Breaking NewsHindi newsRaipurअपराधछत्तीसगढ़राज्य

LIVE Concert: Aditya Narayan ने फैन को मारा और फिर मोबाइल छीनकर फेंका, फैन्स का आया गुस्सा…

दुर्ग: भिलाई में लाइव संगीत कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड सिंगर “आदित्य नारायण” की टुच्ची करतूत करते हुए नजर आया। इस दौरान सिंगर ने वीडियो बना रहे फैन के हाथ में माइक से मारा और फिर मोबाइल छीनकर फेंक दिया। सिंगर आदित्य नारायण की इस हरकत से फ़ैन्स में काफी नाराजगी देखने को मिली है। अब फोन फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस करतूत के पहले भी सिंगर आदित्य नारायण ने छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के इम्प्लॉई के साथ बदतमीजी की थी। जिसके बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में आदित्य ने इम्प्लॉई को धमकी दे रहे थे कि ‘तेरे कपड़े नहीं उतरवा दिए तो नाम आदित्य नहीं.’ बहस के बीच यात्रियों और दूसरे एयरलाइंस के कर्मचारियों की भीड़ लग गई थी।

जानकारी के अनुसार, विमान में सवार होने से पहले बोर्डिंग पास और लगेज को लेकर आदित्य एयरलाइंस के इम्प्लॉई से भिड़े थे। कर्मचारी का कहना था कि आदित्य के पास तय सीमा से ज्यादा लगेज था, जब रोका गया तो वे बहस करने लगे थे।

आदित्य नारायण, मशहूर सिंगर के बेटे हैं-

आदित्य नारायण मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. आदित्य खुद एक पॉप्युलर सिंगर हैं। वो टीवी पर कई शो होस्ट कर चुके हैं। आदित्य ने अपना पहला गाना ‘रंगीला’ में आशा भोंसले के साथ गाया था।

देखें वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button