Hindi newsRaipurएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़राज्य

JSPL ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, प्रकृति को संजोये रखने का दिया सन्देश…

रायपुर: हर साल पर्यावरण दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं ,हमे याद दिलाने के लिए कि हम प्रकृति से जुड़े हुए हैं न कि प्रकृति हमसे और समय रहते हम प्रकृति को बचाने के लिए पहल नहीं करेंगे तो इसका खामयाज़ा हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड सकता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा मशीनरी डिवीज़न मंदिर हसौद के शक्ति विहार फेज-2 में 250 आम व अमरुद के पौधे लगाकर पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने का सन्देश दिया गया।

JSPL celebrates World Environment Day, gives message to preserve nature.
JSPL celebrates World Environment Day, gives message to preserve nature.

यहाँ प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियो कर्मचारियों सहित छोटे छोटे बच्चो ने भी पौधे लगाए व पर्यावरण को किन चीज़ो से सुरक्षित रखा जाये इसकी भी जानकारी दी गयी पौधे रोपने के बाद जहा बताया गया की रोजमर्रा की चीजों से हम प्लास्टिक को किस तरह से कम कर सकते हैं प्लास्टिक की जगह हम मिटटी, स्टील या दोना पत्तल का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गयी और प्लास्टिक को कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की गयी। आजकल किस तरह से ई-वेस्ट से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं उसकी भी जानकारी दी गयी साथ ही उसके समाधान के बारे में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button