
रायपुर: शहर के डे बोर्डिंग स्कूल कांगेर वैली अकादमी में दसवीं के छात्र जिनांश जैन ने क्रास कोर्ट फ़ाइनल मैच को 3-1 से जीता। दिनांक 28 मार्च से 31 मार्च तक राँची के क्रॉस कोर्ट स्क्वैश कोर्ट में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित थी। जहाँ इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लिए थे। जिसमे जीनांश जैन ने अंडर – 15 केटेगरी में फाइनल में 3-1 से जीत हासिल की। जीनांश जशपुर निवासी स्वर्गीय श्री हनुमान प्रसाद जी बड़जात्या के पड़पोते हैं। कांगेर वैली अकादमी के प्राचार्य और शिक्षकों ने विद्यालय और पूरे परिवार का नाम रोशन करने पर ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दी।