मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में जबलपुर महापौर ने थामा भाजपा का दामन, लोकसभा लड़ने की है तैयारी?

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है, जिससे स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आने की संभावना है। इस कदम का स्थानीय राजनीतिक गतिशीलता पर काफी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।(Jabalpur Mayor joins BJP)वह सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। सीएम मोहन यादव समेत पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने भोपाल स्थित ऑफिस में जगत बहादुर अन्नू को सदस्यता दिलाई है।

दरअसल विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले एमपी में निकाय चुनाव हुए थे। निकाय चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था। जबलपुर में बीजेपी उम्मीदवार को हराकर जगत बहादुर अन्नू मेयर चुनाव जीते थे।(Jabalpur Mayor joins BJP)लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया है। अटकलें हैं कि जगत बहादुर अन्नू इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

Read more : UCC कानून लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, जाने क्या है उद्देश्य

जबलपुर मेयर जगत बहादुर अन्नू को भाजपा ऑफिस लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह पहुंचे थे। जगत बहादुर अन्नू के साथ ही डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र ब्यौहार, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, डिंडौरी के पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेंद्र बिहारी शुक्ला समेत अन्य नेताओं ने पार्टी की है।

 

विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में जबलपुर शहर के कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की हार हुई है। हालांकि अन्नू के पाला बदलने पर कांग्रेस पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस को यह झटका तब लगा है कि जब पार्टी यहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button