छत्तीसगढ़राज्य

इशरे रायपुर एवं ग्लोबल यूथ फेडरेशन ने किया विकसित भारत यंग प्रोफेशनल्स राउंड टेबल का सफल आयोजन

इशरे रायपुर चैप्टर एवं ग्लोबल यूथ फेडरेशन, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स के समन्वय में आज श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रायपुर में
“विकसित भारत यंग प्रोफेशनल्स राउंड टेबल” का सफल आयोजन किया गया।

इस राउंड टेबल चर्चा का विषय “टेक फॉर विकसित भारत – टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एवं इन्क्लूज़न” रहा। कार्यक्रम में इस बात पर विशेष रूप से चर्चा हुई कि किस प्रकार छत्तीसगढ़ का युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), टेक्नोलॉजी और नवाचार के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में अग्रसर है।

कार्यक्रम में स्टार्टअप सेक्टर से आए वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने छत्तीसगढ़ से निकलकर अपना स्टार्टअप शुरू किया और आज एक उज्ज्वल भविष्य के साथ प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
श्री विश्व विजय सिंह तोमर जी
(अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग) रहे।
कार्यक्रम का सफल मॉडरेशन
श्री उज्ज्वल दीपक जी
(अध्यक्ष – यंग थिंकर्स छत्तीसगढ़) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) के अंतर्गत, श्री सिमरदीप स्याल जी (डायरेक्टर – ग्लोबल यूथ फेडरेशन) द्वारा VBYLD 2025 एवं आगामी VBYLD 2026 की रूपरेखा एवं उद्देश्य से सभी को अवगत कराया गया। वहीं श्री सिद्धांत शर्मा जी
(अध्यक्ष – इशरे रायपुर चैप्टर) द्वारा राउंड टेबल संवाद की संकल्पना एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया।
पैनल में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
सुश्री श्रुति शराफ फाउंडर फाइंड योर वाइब
,डॉ. विवेक अग्निहोत्री एसोसिएट प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर, श्री अंजिनेश शुक्ला, डायरेक्टर, शुक्ला लॉ एसोसिएट्स, सुश्री श्वेता सोंगन – डायरेक्टर, सीआईआई छत्तीसगढ़, डॉ. देवी सिंह – प्रोफेसर, सीएसवीटीयू भिलाई
आर्किटेक्ट अनुभा अश्टिकर – मैनेजर, पीडब्ल्यूसी इंडिया, श्री आनंद कुमार – प्रैक्टिस लीड, अमीकस टेक्नोलॉजी, श्री अभिषेक तिवारी डायरेक्टर, एंटिट कंसल्टेंसी
कार्यक्रम में स्टार्टअप, आईटी सेक्टर, एंटरप्रेन्योरशिप, राजनीति, वकालत एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस राउंड टेबल चर्चा से निकले सुझावों एवं निष्कर्षों की रिपोर्ट आगामी VBYLD 2026 में माननीय प्रधानमंत्री जी के 12 जनवरी को उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button