पिथौरा: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर के कब्जे से 150 किग्रा गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत कीमती 75 लाख रुपए बताई जा रही है। थाना सिंघोडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
सायबर सेल महासमुन्द की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओडिसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे ट्रक को रोका। चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर गाड़ी के डाला में कैरेट के नीचे गांजा रखकर ओडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 150 किग्रा गांजा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेषदेव नायक पिता हरा नायक निवासी बरोडामलिहा, जिला अंगुल, ओडिशा बताया। थाना सिंघोडा में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई की गई।