Hindi newsएंटरटेनमेंटराजस्थानराज्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: चिकित्सा मंत्री ने आरयूएचएस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया योगाभ्यास…

जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित योग शिविर में भाग लिया। श्री खींवसर ने यहां योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में विभिन्न योग क्रियाएं कीं।
श्री खींवसर ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि योग दुनिया को भारत की अमूल्य देन है। हमारे देश में ऋषि-मुनियों ने योग क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से पूरी दुनिया ने योग के महत्व को समझा है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्राणायाम, ध्यान, योग एवं आसन आदि से हमारी आंतरिक शक्ति मजबूत होती है और ऊर्जा का संचार होता है। हर व्यक्ति को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
इस अवसर पर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल, कुलसचिव श्री हरफूल पंकज, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद जोशी, आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह सहित आरयूएचएस से संबद्ध अस्पतालों के चिकित्साधिकारी, चिकित्साकर्मी एवं मेडिकल छात्र उपस्थित थे।
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी किया निरीक्षण-
चिकित्सा मंत्री ने इस दौरान आरयूएचएस परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि कॉम्पलेक्स में ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं विकसित की जाएं। इसे और बेहतर बनाया जाए, ताकि इसका अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने यहां बारिश के मौसम में पौधारोपण करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button