
रायपुर: रायपुर स्थित एस एम् सी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य अस्पताल में 06/03/2024 से 09/03/2024 तक निःशुल्क स्वाथ्य परिक्षण एवं क्लिनिकल टेस्ट में छूट दिया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ महिला रोग एवं निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी एवं वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ ममता दास एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिलाओ के विभिन्न क्षेत्रो में योगदान को एवं उनके अधिकारों को बताया गया। कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों, सफाई कर्मियों एवं अन्य महिला कर्मचारियों का प्रमाण पत्र देकर सम्मान कर हौसला बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनेक मनोरंजक प्रस्तुतिया हुई, जिसमे स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की एक दुसरो को बधाई दी।