Hindi newsराजस्थानराज्य

सतर्कता जागरुकता सप्ताह व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ

जयपुर: राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस के अधिकारियों व कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस व सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंड़ता और सत्यनिष्ठा की शपथ ली। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक श्री रणवीर सिंह ने अधिकारियों व कार्मिकों को एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार मुक्त व सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई। इस साल की थीम सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि है।
एमडी श्री रणवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी देशवासियां को योगदान देने की आवश्यकता है वहीं जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन का अंग बनना चाहिए।
डिप्टी जनरल मैनेजर सीएनपी श्री विवेक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर जारी राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का संदेश, सीएफओ श्री दीप्तांशु पारीक ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, डीजीएम कोटा श्री आनन्द आर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और डीजीएम श्री विवेक रंजन ने सीवीसी के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर डीएमआईटी श्री गगनदीप राजोरिया, श्री रविशंकर अग्रवाल, पीआर प्रभारी श्री राजेन्द्र शर्मा, उपस्थित रहे। गौरतलब है कि समूचे देश में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button