Sports

IND vs ENG Test: विशाखापट्टनम होने वाले में दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, जानिए क्या है वजह…

पहली पारी में 87 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट झटके थे

ND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से रवींद्र जडेजा बाहर हो सकते हैं, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

बताया जा रहा है की भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, तेजी से दौड़ने के चक्कर में जडेजा की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया है। जिसकी वजह से जडेजा अगले मैच से बाहर हो सकते हैं।

रवींद्र जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव लग रहा है, क्योंकि वह तेजी से एक रन लेने की कोशिश के बाद पैर की मांसपेशियों को हाथ से सहलाते दिखे। वह सहज नहीं लग रहे थे और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया। पहले मुकाबले में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया था। पहली पारी में 87 रन बनाकर भारत के टॉप स्कोरर रहे रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट झटके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button