Hindi newsदिल्लीदेशनई दिल्लीराज्यविविध

आयकर विभाग ने थमाया 1700 करोड़ रुपए का नोटिस, कांग्रेस को लगा झटका…

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1700 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है। यह नोटिस मूल्यांकन वर्ष 2017-18 और 2020-21 के लिए दिया गया है, जिसमें जुर्माना और ब्याज भी शामिल है।

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को चार साल की अवधि के लिए टैक्स पुनर्मूल्यांकन प्रोसिडिंग शुरू करने को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिकाओं को खारिज कर दिया था। आयकर अधिकारियों के पास उनके पुनर्मूल्यांकन की कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद है, इनके आधार पर कार्रवाई शुरू की गई।

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं में साल 2014-15, 16 और 17 तक के आयकर विभाग की ओर से पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही को भी चुनौती दी गई थी। इसमें आयकर विभाग का कहना था कि रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री यह दिखाने के लिए पर्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button