Hindi newsअपराधछत्तीसगढ़

टोकन लगाने के नाम पर अवैध वसूली, अपर कलेक्टर के पत्र का दिया था हवाला…

बालोद: डौंडी ब्लॉक में मकान नंबर का टोकन लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिसमें कलेक्टर के पत्र का हवाला देकर ग्रामीणों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं। ग्रामीणों को बालोद जिले के अपर कलेक्टर का पत्र दिखाकर सुनियोजित तरीके से ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने के लिए राशन कार्ड लेकर बुलाया और स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत लिखे एक टोकन पर मकान नंबर लिखकर लगाने के लिए देते हुए अवैध वसूली लेना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही अज्ञात युवकों से इस संबंध में सवाल किया गया, जिसके बाद मौका पाकर युवक वहां से भाग निकले।

बता दें की, डौंडी सीईओ डीडी मंडले से इस संबंध में जानकारी ली गई तो 2 फरवरी को ब्लॉक के समस्त सरपंचों और सचिवों के नाम से मकान नंबर प्लेट लगाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का पत्र जारी करने की बात कही गई। इस संबंध में पड़ताल की गई तो पता चला कि कई गांवों में सरपंचों को उक्त पत्र दिखाकर और अपने झांसे में लेकर ग्रामीणों को लूटने के लिए गांव में मुनादी तक करवा दी गई है। साथ ही किसी भी जनपद/ग्राम पंचायत के कोष से कोई भी व्यय नहीं करने और किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में इस पत्र को शून्य माने जाने का भी उल्लेख किया गया है

Illegal extortion in the name of token installation, Additional Collector's letter was given.
Illegal extortion in the name of token installation, Additional Collector’s letter was given.

इससे इतर अपर कलेक्टर बालोद द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि भारतीय जनकल्याण संघ, रांची नाम की संस्था के सचिव मोती नायक द्वारा मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का काम करना, पारिश्रमिक के रूप में 50 रुपये प्रति प्लेट का भुगतान मकान मालिक से स्वेच्छा से लेने और मकान मालिक पर दबाव नहीं डालने सहित जनपद सीईओ के द्वारा सहयोग प्रदान किए जाने का निवेदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button