Hindi newsउत्तर प्रदेशतकनीकीराज्यविविध
ढाबे में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम…

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी के पास ढाबे में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने मे जुटी है।
बताया जा रहा है कि, छह ढाबा सहित दो दुकान आग चपेट में आ गई हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगी और भारी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र स्थित शेरे पंजाब ढाबे में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से धुंआ साफ नजर आ रहा था। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि ऊंची लपटों के साथ पूरा इलाका धुएं से घिर गया।